चुटकुले
1 एक छोटा बच्चा अपनी मां और नवजात भाई के साथ अस्पताल गया । माँ ने नवजात शिशु को डाक्टर को दिखाया तब डाक्टर बोले दो टेस्ट होंगे । इसपर छोटा बच्चा रोने लगा और बोला कि बेबी तो अभी बोल भी नहीं पाता है टेस्ट कैसे देगा।
2 टीचर — किशोरी इस का अनुवाद करो ” उसने अपना काम किया और करता ही गया
किशोरी — ही डन हिज वर्क डन डना ड़न ड़न..
3 अंग्रेज़ — हमारे यहाँ लड़के ईमेल से शादी करते हैं।
मन्तू — लेकिन हमारे यहाँ लड़के तो फीमेल से शादी करते हैं।
4 टीचर — कुशल , बताओ एक फील्ड को 8 आदमी 2 दिनों में तैयार करते हैं। उसी फील्ड को 4 आदमी कितने दिनों में तैयार करेंगे।
कुशल — क्यों मज़ाक कर रहे हैं सर , तैयार फील्ड को फिर क्यों तैयार करेंगे।
5 टीचर — राधे तुम्हारे पापा 5000 रुपये को 10 % ब्याज की दर से 500 रुपया प्रतिमाह के हिसाब से कितने दिनों में वापस करेंगे।
राधे — जी कभी नहीं।
टीचर — तुम साधारण सा सवाल नहीं जानते।
राधे — सर आप मेरे पापा को नहीं जानते
शरद कुमार श्रीवास्तव
बहुत सुन्दर छोटे हन्स्गुल्ले!ंंनाना की पिटारी बहुत अच्छी पत्रिका है। साधुवाद!
जवाब देंहटाएं