बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

संस्कृति का जन्मदिन






बहुत दुलारी बहुत प्यारी 

नाना जी की प्राणअधारी

आज घर मे सब थी तैयारी

पकवानों की फेरिस्ट भारी



आशी आई चीकू भी आए

क्लास के सारे बच्चे आए

नाना मम्मी पापा घर ही थे 

बाकी सब आनलाईन आए


नये रंग में चेहरे खिले सारे 

खुशी मनाईं हिलमिल सारे

करोना को  मजा चखाया

 बेबी ने जन्मदिन  मनाया 


शरद कुमार श्रीवास्तव 


1 टिप्पणी: