मौसम के रंग
मौसम ने कुछ दिन मे ज्यादा ही धूप दिखाई है और रात मे ठंड बढ़ाई है
इसी को कहते है मौसम की अगड़ाई
शरद ऋतु धीरे धीरे आई है।
गाजर का हलुआ गज़क मक्खन मलाई
देखो भाई शरद ऋतु आई।
मुगफली बदाम गुड की पट्टी भी साथ लाई
बच्चों के लिए शीतकलिक छुटियो की सौगात लाई है। यही है खाने का मौसम बाजरा मक्का की रोटी की खुमार छाई
देखो शरद ऋतु आई है।
कौशल किशोर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें