नाना की पिटारी
इन्टरनेट पर छोटे बच्चों के लिए हिन्दी की, जून 2025 को प्रकाशित एकमात्र मासिक निशुल्क पत्रिका
संपादक शरद कुमार श्रीवास्तव, मेरठ उ प्र
ईमेल nanakipitari@gmail.com
मंगलवार, 6 दिसंबर 2016
शादाब आलम का बालगीत
शेर का फरमान
जंगल में जब कूड़ा देखा
शेर हुआ नाराज़
रीछ मंत्री जी को उसने
फ़ौरन दी आवाज़।
शेरसिंह ने उन्हें सुनाया
फिर अपना फरमान
जगह-जगह रखवा दो जाकर
वन में कूड़ेदान।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें