तीन रंगों का प्यारा झंडा
तीन रंगों का प्यारा झंडा, शान से हम लहरायेंगे ।
कभी नही हम झुकने देंगे, आगे बढ़ते जायेंगे ।
कोई दुश्मन आंख उठाये, उनसे न घबरायेंगे ।
जान की बाजी खेलकर अपनी, हम तो इसे बचायेंगे
भारत मां के बेटे हैं हम , गीत प्यार के गायेंगे
कभी नही हम झुकने देंगे, आगे बढ़ते जायेंगे
आंधी आये तूफां आये , रुक नही हम पायेंगे ।
दुश्मन की सीना को चीरकर, आगे आगे बढ़ते जायेंगे ।
है अपना ये प्यारा झंडा , चोटी पर लहरायेंगे ।
कभी नही हम झुकने देंगे, आगे बढ़ते जायेंगे ।
भारत माता सबकी माता, सुंदर इसे बनायेंगे ।
भेदभाव हम नहीं करेंगे, सबको हम अपनायेंगे।
शांति का संदेश लिये हम , नये तराने गायेंगे ।
कभी नही हम झुकने देंगे, आगे बढ़ते जायेंगे
तीन रंगों का प्यारा झंडा, शान से हम लहरायेंगे।
कभी नही हम झुकने देंगे, आगे बढ़ते जायेंगे ।
रचना
महेन्द्र देवांगन "माटी"
गोपीबंद पारा पंडरिया
जिला -- कबीरधाम (छ ग )
पिन - 491559
मो नं -- 8602407353
Email -mahendradewanganmati@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें