उपदेश
चूहा बोला बिल्ली दीदी,
अदरक वाली चाय पिला।
मुंह गंदा है भाग यहां से,
पहले ब्रश मंजन कर आ।
ऐसा कहकर झपटी बिल्ली,
खूब मजे से दूध पिया।
खुद का मुंह बिल्कुल गंदा था,
चूहे को उपदेश दिया।
प्रभु दयाल श्रीवास्तव
(बच्चों के वरिष्ठ और ख्याति प्राप्त रचनाकार )
छिन्दवाड़ा
मध्य प्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें