सपना मांगलिक की रचना : चिडिया
चिड़िया पानी पीती है
मटकी उसकी रीती है
चिड़िया उड़ उड़ जाती है
चोंच बीज भर लाती है
धरती में उगाती है
बीज वृक्ष बन जाता है
बादल को बुलाता है
बादल बारिश लाते हैं
पौधे फिर लहलहाते हैं
धरती हरित बनाते हैं
सुंगंध पुष्प की फैली है
चिड़िया देखो चहकी है।
सपना मांगलिक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें