हमने उन्हें सदा है काटा
तब भी वे हमे प्यार करें
जैसे करती हमारी माता
वृक्ष हमारे जीवनदाता
उन्हें सदा प्रदूषण बाटा
तब भी वे हमे प्यार करें
जैसे करती हमारी माता
वृक्ष हमारे जीवनदाता
हमारे ऑक्सीजन दाता
वृक्ष पे हमने चोट किया
पेड हमेशा सहता जाता
वृक्ष हमारे जीवनदाता
हमने लकड़ी हेतु काटा
तब भी वे हमे प्यार करें
जैसे करती हमारी माता
वीनम नामा
कक्षा सात,
रुक्मणी देवी पब्लिक स्कूल
पीतमपुरा, नई दिल्ली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें