नाना की पिटारी
इन्टरनेट पर छोटे बच्चों के लिए हिन्दी की, जून 2025 को प्रकाशित एकमात्र मासिक निशुल्क पत्रिका
संपादक शरद कुमार श्रीवास्तव, मेरठ उ प्र
ईमेल nanakipitari@gmail.com
शुक्रवार, 16 जून 2017
शरद कुमार श्रीवास्तव का बालगीत: अच्छी बच्ची
यह तो अच्छी बच्ची है
बात एक दम सच्ची है
सुबह सबेरे ये उठती है
अपने से ब्रश करती है
मम्मी मुँह धुलवाती हैं
चोटी रोज करवाती है
गटागट दूध पी जाती है
फिर स्कूल ये जाती है
बहुत बढ़िया रचना
जवाब देंहटाएंबधाई हो