राखी
राखी
रेशम का धागा
हरे लाल पीले
मोती से पिरोए
नेह की डोर में
समाये
बहना के
असीम,
प्यार की उमंगों
उमड़ते हुए
अनुराग
स्नेह की
पावन
अटूट सौगात
भाई की
कलाई पर
बंधी यह
डोर!
राखी
रेशम का धागा
हरे लाल पीले
मोती से पिरोए
नेह की डोर में
समाये
बहना के
असीम,
प्यार की उमंगों
उमड़ते हुए
अनुराग
स्नेह की
पावन
अटूट सौगात
भाई की
कलाई पर
बंधी यह
डोर!
आशाओं
आशीर्वादों की
कामनाओं से
पूरित
भाई के मस्तक पर
शोभित तिलक चंदन की
चमकती दमक
खुशियों की
अपार
मिठास
रिश्तों में
अतुल रस
घोलता
स्नेह उत्सव
रखे अमर
भाई -बहन
प्यार के
बंधन को अटूट
यह रक्षाबंधन
आशीर्वादों की
कामनाओं से
पूरित
भाई के मस्तक पर
शोभित तिलक चंदन की
चमकती दमक
खुशियों की
अपार
मिठास
रिश्तों में
अतुल रस
घोलता
स्नेह उत्सव
रखे अमर
भाई -बहन
प्यार के
बंधन को अटूट
यह रक्षाबंधन
सियाराम शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें