सबसे प्यारा , सबसे न्यारा
है देखो स्कूल हमारा ,
पढ़ना भी है , खेलना भी है
नित प्रतिदिन सीखना भी है ...
रंग बिरंगे पुस्तके और हरे भरे मैदान
सुंदरता और स्वच्छता है इसकी पहचान ...
खेल- खेल में शिक्षक हमे सिखाते
गणित , विज्ञान के सवाल यू सुलझाते ...
सुंदरता और स्वच्छता है इसकी पहचान ...
खेल- खेल में शिक्षक हमे सिखाते
गणित , विज्ञान के सवाल यू सुलझाते ...
अच्छा लगता है मुझको , जाना स्कूल
कभी ना करता छुट्टी मारने की भूल ...
जीवन में मुझको आगे बढ़ना है
पढ़ाई - लिखाई सच्चे मन से करना है ...
सबसे प्यारा , सबसे न्यारा
है देखो स्कूल हमारा ...
कृष्ण कुमार वर्मा ,
रायपुर [छत्तीसगढ़]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें