भुवन बिष्ट की वंदना : इतनी शक्ति देना दाता
इतनी दाता देना शक्ति,
कर्म करें मन में हो भक्ति,
चले निरंतर जीवन धारा,
समृद्ध शिक्षित भारत प्यारा,
राग द्वेष की बहे न धारा,
हिंसा मुक्त हो जगत हमारा,
चहुं दिशा में खुशहाली फैले
मानवता की किरणें भी फैले,
इतनी दाता देना शक्ति,
कर्म करें मन में हो भक्ति,
.
... ..भुवन बिष्ट
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें