आओ बच्चों हम सब मिलकर,
स्वच्छता अभियान को सफल बनायें
इधर उधर न कूड़ा फेंके,
स्वच्छता का सुन्दर पाठ पढ़ायें |
अधिक से अधिक पेड़ लगा कर,
पर्यावरण को शुद्ध बनायें |
रंग बिरंगे फूलों के पौधों से
शहर को अपने खूब सजायें |
चारों ओर हरियाली ही हरियाली,
प्रदूषण का नामों निशां मिटायें |
शुद्ध वायु हो, शुद्ध वातावरण हो,
धरती को प्रदूषण मुक्त करायें |
कितना सुन्दर, कितना प्यारा
प्रदूषण मुक्त ये शहर हमारा |
स्वच्छ हो धरती, स्वस्थ हो मानव
स्वच्छता ही हो ध्येय हमारा |
मंजू श्रीवास्तव हरिद्वार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें