बुधवार, 26 सितंबर 2018

महेन्द्र देवांगन माटी की गणेश वंदना


8

जय गणेश देवा
( सरसी छन्द )

गौरी पूत गणपति विराजो , मंगल कीजै काज ।
रिद्धी सिद्धि के स्वामी हो तुम,  रख लो मेरी लाज ।।1।।

पहली पूजा करते हैं सब , करें आरती गान ।
गीत भजन मिलकर गाते हैं, आँख मूंदकर ध्यान ।।2।।

लड्डू मोदक भाते तुमको, मूषक करे सवार ।
माथे तिलक लगाते भगवन , और गले में हार ।।3।।

ज्ञान बुद्धि के देने वाले,  सबके तारण हार ।
आया हूँ मैं शरण आपके,  कर दो बेड़ा पार ।।4।।












महेन्द्र देवांगन माटी
पंडरिया (कवर्धा) 
छत्तीसगढ़ 
8602407353

mahendradewanganmati@gmail.com 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें