बुधवार, 14 नवंबर 2018

प्रिया देवांगन " प्रियू" की रचना: चलो चले एक पेड़ लगायें










चलो चले एक पेड़ लगायें  ।
पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाये।।
पेड़ो से मिलती है  शुद्ध हवा।
शुद्ध हवा हर रोग से बचाये।।
मीठे मीठे फल लगेंगे।
रंग बिरंगे फूल खिलेंगे।।
बागों में हरियाली होगी ।
चारों तरफ खुशहाली होगी ।।
शुद्ध वातावरण मिलेगा ।
राही को छांव मिलेगा ।।


प्रिया देवांगन " प्रियू"
    पंडरिया 
जिला - कबीरधाम 
 (छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें