बुधवार, 16 जनवरी 2019

प्रिन्सेज डाॅल और मोनिका डॉल : शरद कुमार श्रीवास्तव






प्रिन्सेज डाॅल आज बहुत खुश है । उसके चाचा चाची, अपनी प्यारी बेटी मोनिका डॉल के साथ, अमेरिका से आये हैं । मोनिका, प्रिन्सेज के बराबर के उम्र की ही है । चाचा जी प्रिन्सेज डाॅल के लिए बहुत सारे गिफ्ट्स भी लाए हैं । इलेक्ट्रॉनिक खिलौने तो अपने इन्डिया में भी मिलते हैं लेकिन अमेरिका से आये खिलौनो की बात ही अलग है । प्रिन्सेज ने वैसा रोबोट पहले कभी नहीं देखा था । मास्क ऐसा कि पहनने के बाद एकदम रूप बदल जाऐ कोई पहचान नहीं सकता था कि प्रिन्सेज है कि कोई विच (चुडैल ) है । इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन के इंजन भी अलग है अपने देश में तो ऐसे इंजन नहीं होते हैं। चाकलेट कैन्डीज बहुत डेलिशस हैं ।
प्रिन्सेज को यह देख कर बहुत आश्चर्य हुआ कि चाचाजी और चाचीजी भारत के खाने को बहुत चाव से खा रहे हैं । वे लोग काफी सालों के बाद भारत आए हैं उसके जन्म के बाद शायद पहली बार ही वे आए हैं । उसने तो पहले कभी नहीं देखा था इन लोगों को । मोनिका हिन्दी जानती है पर ठीक से बोल नहीं पाती है । प्रिन्सेज को कोई तकलीफ नहीं है वह तो अंग्रेजी जानती है उसके स्कूल में अंग्रेजी में ही पढाई लिखाई की जाती है । बच्चे भी आपस में अंग्रेजी में ही बातचीत करते हैं । फिर कोई बाहर से ही क्यों न आया हो प्रिन्सेज के स्कूल के बच्चों को कोई तकलीफ नहीं होती है । हाँ बोलने के तरीके अलग अलग हैं ।
मोनिका डॉल को भारत आने पर बहुत तकलीफ हो रही थी । यहाँ पर बहुत गर्मी है । लेकिन प्रिन्सेज डाॅल का घर सेन्ट्रली एयरकंडीशन्ड है इसलिए मोनिका को अधिक कष्ट नहीं है । प्रिन्सेज की बिल्ली पूसी आकर मोनिका डॉल की गोद में बैठ गई । मोनिका को बहुत अच्छा लगा । मोनिका डॉल ने प्रिंसेस डॉल को बताया कि अमेरिका में उसके पास भी एक मोटा बिल्ला है जिससे वह खेलती है । पूसी को देखकर वह उदास हो गयी उसे भी अपने बिल्ले की याद आ गई थी। मोनिका डॉल ने प्रिंसेस डॉल से कहा तुम्हारी पूसी तो बहुत छोटी सी है मेरा बिल्ला राबर्ट बहुत स्ट्रांग बिल्ट का है। प्रिन्सेज ने कहा कि लेकिन मेरी पूसी भी कमजोर नहीं है शेर से पंगा ले चुकी है और बदमाश जादूगर की नाक पर भी इसने झपट्टा मारा था । मेरी बहुत मदद करती है । मोनिका को वफादार पूसी पर बहुत प्यार आया । तब तक प्रिन्सेज डाॅल की मम्मी पूसी के लिए एक कटोरी में दूध रोटी ले आई और पूसी ने उसे चपर- चपर खा लिया ।
दोपहर का खाना खाकर सब लोगों ने आराम किया और सब लोग तैयार होकर माॅल घूमने के लिए प्रिन्सेज डाॅल के पापा जी की कार मे चले गए थे। रास्ते में मोनिका ने देखा कि खूब धूल उड़ रही है । उसको अजीब सा लगा । उसके अमेरिका में तो धूल बहुत कम उड़ती है । मोनिका ने अपनी मम्मी से पूछा । मोनिका की मम्मी के जवाब देने से पहले ही प्रिन्सेज डाॅल के पापा जी बोले कि तुम्हारे यहाँ धूल के कण भारी होते हैं इसलिए वे नहीं उड़ते हैं लेकिन यहाँ पर गर्मी के कारण हल्के होते हैं इसलिए उड़ते हैं । तब तक माॅल आ गया था। कार पार्किंग में खड़ी करने के बाद सब लोग माॅल में गये। मोनिका डॉल और प्रिन्सेज डाॅल माॅल मे बहुत खुश थीं । खूब चहल पहल थी । प्रिन्सेज डाॅल की दोस्त रूपम डॉल भी अपनी मम्मी पापा के साथ वहाँ आई थी । सब बच्चों ने झूले झूले, बच्चों वाली कार चलाई । प्रिन्सेज डाॅल की मम्मी ने सब बच्चों को आइस्क्रीम दिलाई और फिर वे लोग घर आ गये ।।


    शरद कुमार श्रीवास्तव 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें