सूरज
*********
देखो देखो आसमान पर ,
सूरज निकल आया है।
सूरज की किरणों को देखो ,
सब जगहों पर छाया है।
पंछी अपने आवाजो से
सारे जग को जगाया है।
फूलों की बगिया को देखो
मन में खुशियाँ लाया है।
चींव चींव करते पंछी सारे
आसमान पर आया है।
देखो देखो आसमान पर ,
सूरज निकल आया है।
प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया
जिला - कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें