रंग बिरंगा होली का त्योहार,
खुशियां लाया बेशुमार|
नीले पीले,लाल, गुलाबी,
रंगों की हो रही बौछार|
रंगों की हो रही बौछार|
शोर मचाती बच्चों की टोलीने
रंग बरसाये पिचकारी से,
रंग बरसाये पिचकारी से,
होली है भई होली है,
बुरा न मानो होली है,
बुरा न मानो होली है,
मन के भेद भाव मिटाकर,
अच्छाइयों का दीप जलाकर
प्यार से सबको गले लगाकर,
अच्छाइयों का दीप जलाकर
प्यार से सबको गले लगाकर,
बुज़ुर्गों का सम्मान करके,
छोटों पर स्नेह लुटाकर
छोटों पर स्नेह लुटाकर
मंजू श्रीवास्तव हरिद्वार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें