भुवनेश्वर में उदयगिरि और खंडगिरि की गुफाएं स्थित हैं । यह दोनों पहाड़ियां मुख्य शहर से लगभग 7-8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यहाँ कभी प्रसिद्ध जैन मठ हुआ करते थे जिन्हें पहाड़ी की चोटी पर चट्टानों को काट कर बनाए गए कक्षों में चलाया जाता था। दूसरी शताब्दी में निर्मित ये कक्ष बहुत आकर्षक और नक्काशी दार रहे होंगे ऐसा इनके भग्नावशेषों को देखकर आभास होता है। रानी गुफा और हाथी गुफा इस का सबूत हैं।
ये कक्ष अथवा गुफाएं तत्कालीन जैन धर्मावलंबियों द्वारा विश्राम के लिये किए जाते रहे होंगे इस का प्रमाण उनमे सिरहाने बनीं तकिये के रूप में शिलाएं है।
उदयगिरि में जहां 18 गुफाएं हैं, वहीं खंडगिरि में 15 गुफाएं और एक मंदिर हैं।
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें