गुरुवार, 6 जून 2019

कृष्ण कुमार वर्मा कका प्रेरक बालगीत : सफलता







सपनों को पूरा करने ,
कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ।
रात को दिन बनाकर ,
खूब पढ़ाई करनी पड़ती है ...

हौसलों में जुनून भर ,
नए इतिहास बनाती है ।
तब जाकर ये सफलता ,
ख़ूब शोर मचाती है ....

कुछ खोकर , तो कुछ त्याग कर ,
इसे पाने को , जी जान लगाती है ।
सफल हो कर ये सार्थक जीवन ,
सफलता के उद्देश्य बताती है ....

























कृष्ण कुमार वर्मा
चंदखुरी फार्म , रायपुर CG
9009091950
28/05/2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें