नाना की पिटारी
इन्टरनेट पर छोटे बच्चों के लिए हिन्दी की, जून 2025 को प्रकाशित एकमात्र मासिक निशुल्क पत्रिका
संपादक शरद कुमार श्रीवास्तव, मेरठ उ प्र
ईमेल nanakipitari@gmail.com
सोमवार, 16 दिसंबर 2019
अभी तो सर्दी शुरू हुई है
सर्दी से डरती न बिल्ली
सूट बूट पहन ओढ़ कर
सैर करने निकली दिल्ली
सारी मलाई चट कर डाली
बेबी भगाती बजाकर ताली
चूहों के घर के बाहर जाकर
जल्द उठो सलाह दे डाली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें