रविवार, 16 फ़रवरी 2020

मेरे घर प्यारा मंदिर :प्रभु दयालु श्रीवास्तव












































यह मंदिर कितना प्यारा है।
सुंदर है जग से न्यारा है।
भाण्डेश्वर धाम कहाता है।
शिवजी से इसका नाता है।

इनकी जय जय ,जय जय बोलो।
अपने अंतर के पट खोलो।
कल्याण तुम्हारा कर देंगे।
पल भर में सब दुख हर लेंगे।






    प्रभूदयाल श्रीवास्तव




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें