गुरुवार, 26 मार्च 2020

कोरोना से डरो नहीं : प्रिया देवांगन प्रियू की रचना






फैल रहा है कोरोना वाइरस , इसका तुम करो उपाय।
बीमारी को तुम दूर भगाओ , ठंडा चीज को हाथ न लगाओ।।
गर्म चीज का करो तुम सेवन , स्वास्थ रहेगा तुम्हारा जीवन।
हाय हैलो से मुँह को मोड़ो , नमस्ते से तुम नाता जोड़ो।
भीड़ भाड़ में नही है जाना , वाइरस को दूर भगाना।।
नाक कान को ढक कर चलना , हाथ को साबुन से मलना।।
सर्दी खासी है इसके लक्षण , मांस का तुम करो न भक्षण।
खान पान का ध्यान तुम रखना , ठंडी चीज को नही है चखना।।
सर्दी खासी आये तो , डॉक्टर पास तुरंत है जाना।
कोरोना वाइरस को  दूर भगाना।।
कोरोना है महामारी रोग , सुबह शाम करो तुम योग।
कोरोना को सब दूर भगाओ , सादा जीवन को अपनाओ।।



























प्रिया देवांगन *प्रियू*
पंडरिया छत्तीसगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें