गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

माॅ : कृष्ण कुमार वर्मा





उंगली पकड़कर जो ,
तूने चलना सिखाया ।
तेरे आँचल में हरपल ,
इस मन को बड़ा सुकून आया ।।
..
मैं कभी कह नहीं पाता हूँ ,
पर हाँ तुम हो !
एक प्यारी सी , सच्ची सी ,
एक दोस्त , मेरी माँ ....





कृष्ण कुमार वर्मा
चंदखुरी फार्म , रायपुर , छत्तीसगढ़
9009091950

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें