1. आयुष :- अच्छा बताओ संता और बंता मे क्या रिलेशन है
शौर्य. :- पहले बेसन संता है तभी पकौड़ा बंता है.
2. टीचर :- राष्ट्रपति भवन कहाँ है
रामू :- पता नहीं
टीचर :- बेन्च पर खडे हो जाओ
रामू : — वह बेंच से भी नहीं दिख रहा है
3. राधा :- रमेश तुमने गुलाब की डाली क्यों तोड़ी
रमेश. :- यहाँ लिखा है फूल तोड़ना मना है
4. भिखारी :- एक रुपये का सवाल है
किशन. :- एक रुपया माँगते शर्म नहीं आती है
भिखारी :- तो आप सौ रुपये दे दीजिये
5. मजिस्ट्रेट चोर से :- दोबारा उस दुकान मे चोरी करने क्यों गये
चोर :- दुकान मे लिखा था दोबारा आगमन प्रार्थनीय है.
6. टीचर : — अकबर ने कब शासन की डोर संभाली
छात्र :- नहीं मालूम
टीचर :- बोर्ड पर लिखा पढ़ कर भी नहीं बता सकते हो
छात्र:- मै समझा था कि यह अकबर का मोबाइल नम्बर है
7. पिता : — आओ होम वर्क करा दें
पुत्र :- जी घन्यवाद , गलत होमवर्क तो मै खुद भी कर सकता हूँ.
8. ग्राहक :- ये नीबू कैसे दिये
दुकानदार:- हवाइजहाज से नीचे उतरो ये नीबू नहीं संतरे हैं.
शरद कुमार श्रीवास्तव
संकलन कर्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें