अम्मा दूध पिला दो हमको,
बोर्नविटा वाला,
सुघड़ सलोनी खुशबू पीले,
पीले रंग वाला।
मीठा - मीठा दूध बने हों,
झाग बहुत सारे,
लगे सॉफ्टी सा जब पिएं,
हम बालक प्यारे।
सादा दूध हमें मत देना,
खुद ही पी जाना,
साथ मलाई की परतें भी,
हमें न दिखलाना।
गाय-भैंस के दूध से हमको,
क्या लेना - देना
हमको तो बस बोर्नविटा का,
मिला दूध लेना।
अच्छा बच्चो याद रखेंगे,
सारी बातों को,
बोर्नविटा का दूध रोज़ तुम
पीना रातों को।
सदा हमारी एक बात का,
ध्यान रखोगे तुम,
सोने से पहले दांतों को,
साफ करोगे तुम।
-----👍👍------
वीरेन्द्र सिंह "ब्रजवासी"
9719275453
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें