नाना की पिटारी
इन्टरनेट पर छोटे बच्चों के लिए हिन्दी की, जून 2025 को प्रकाशित एकमात्र मासिक निशुल्क पत्रिका
संपादक शरद कुमार श्रीवास्तव, मेरठ उ प्र
ईमेल nanakipitari@gmail.com
मंगलवार, 7 मार्च 2023
होली
आया त्यौहार बच्चे सभी तैयार था इंतजार।।
नन्हें बालक पकड़े पिचकारी खुश हो जाते।।
पहने टोपी बनते हैं जोकर खूब डराते।।
रंग लगाते लेकर दोनों हाथ बजाते ताली।।
ढोल बजते बच्चे सभी झूमते हर्षित मन।।
प्रिया देवांगन "प्रियू" राजिम जिला - गरियाबंद छत्तीसगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें