एक था शेर और एक था यूनिकॉन। दोनों अच्छे दोस्त थे।एक दिन दोनों की लड़ाई हो गई। सब उनका मज़ाक उड़ाते थे,कि इनकी दोस्ती ऐसी है कि यह दोस्त नही दुश्मन है।
और फिर जो उनका मज़ाक उड़ाता था उसको शेर खा जाता था।
सीख (moral)- किसी का मज़ाक नही उड़ाना चाहिए।
~ पार्थ गुप्ता
कक्षा-दूसरी
प्रिसीडियम स्कूल
सेक्टर 40 गुरुग्राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें