चिड़िया रानी चिड़िया रानी
हमे सुनाओ अपनी कहानी
कौन देश से आई हो तुम
किसका संदेशा लाई हो तुम
कौन तुम्हारे मात पिता हैं
किसकी हो तुम बिटिया रानी
हमे सुनाओ अपनी कहानी
रंग बिरंगे पंखों वाली
उड़ती फिरती डाली डाली
चुन -चुन दाना खाती हो तुम
पीती फिरती बहता पानी
हमे सुनाओ अपनी कहानी
काश मुझे भी पर आ जाते
संग तम्हारे मै उड़ जाती
दूर गगन की करती सैर
कहलाती परियों की रानी
चिड़िया रानी चिड़िया रानी
हमे सुनाओ अपनी कहानी
सर्वेश सुमन
पल्लवपुरम फेज 1
मेरठ 250001
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें