नाना की पिटारी
इन्टरनेट पर छोटे बच्चों के लिए हिन्दी की, जून 2025 को प्रकाशित एकमात्र मासिक निशुल्क पत्रिका
संपादक शरद कुमार श्रीवास्तव, मेरठ उ प्र
ईमेल nanakipitari@gmail.com
सोमवार, 26 दिसंबर 2016
शादाब आलम का बालगीत
सच-सच बोलें
जब मुंह खोलें सच-सच बोलें
भैया चुन्नीलाल
उनके आगे कभी झूठ की
गलती है ना दाल।
वह कहतें हैं, झूठ बोलकर
रहता सदा मलाल
सच कह देने पर अपना मन
हो जाता खुशहाल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें