नई करेंसी आयी भैया, नई करेंसी आयी
मोदी जी ही लाये नये नोट
मोदी जी ने भगाए पुराने
दो हजार के नये नोट आये
तो छोटे वाले हो गये
नौ दो ग्यारह
नई करेंसी आयी भैया,नई करेंसी आई
थोड़ी सी तकलीफ हुई
पर कालेधन और भ्रष्टाचार पर लग गया ताला
नई करेंसी आयी भैया नई करेंसी आई
सब सही हो जायेगा
भई सब सही हो जाएगा
जब काला धन रुक जाएगा
जब काला धन रुक जाएगा
कुमारी यशिता गुप्ता
कक्षा 5
प्रिसिडियम स्कूल
सेक्टर 57
गुरुग्राम
हरियाणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें