शरद कुमार का बालगीत
बैलून वाले
बैलून वाले आओ आओ
ढेरों बैलून मुझे दे जाओ
पीले नीले ये गुलाबी प्यारे
बैंगनी लाल सब ढेर सारे
पापा तुमको पैसे दे देगें
नहीं तो बाबाजी ले देगें
तुम मुझे बैलून दे जाओ
मुझे और वेट न कराओ
आओ आओ जल्दी आओ
सारे बैलून मुझे दे जाओ
रंग बिरंगे मन को भाते
बच्चों को है खूब लुभाते
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें