चुटकुले
राजू अपनी मम्मी के साथ दवा की दूकान पे गया , वहाँ मम्मी ने मच्छर से बचने की दवा मांगी। दुकानदार ने एक तेल की शीशी दी।
राजू ने दुकानदार से पूछा कि इसे मच्छर को कैसे लगाएंगे
2 . आंटी दूधवाले से - आज इतनी देर से दूध क्यों लाये ?
दूधवाला - क्या करूँ बीबी जी ! आज नल बहुत देर से। आया।
3. अध्यापक - मिठाई खराब नहीं हो इसकेलिए हमें क्या करना। चाहिए
मयंक - हमें सब खा लेना चाहिए।
4 . आकाश, टीवी देखते हुए पापा से - पापा जापान कहाँ है
पापा झल्लाकर - हमें नहीं मालूम जा कर अपनी मम्मी से। पूछो वही सामान इधर -उधर रख देती हैं।
5 . नरेश अपनी माँ से - मम्मी आप ज्योतिषी हैं ?
माँ - नहीं पर क्यों क्या हुआ ?
नरेश - पिछले महीने आपने कह दिया था कि तुम फेल हो जाओगे
संकलन
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें