अखबार वाला
सुबह सुबह से अखबार लिए
घूम रहे हैं गलियों में ।
अखबार ले लो भैया
आवाज लगाये शहरों में ।
सर्दी गर्मी बरसातो में
अखबार लेकर आते,
एक एक पैसा जोड़ जोड़
अपना जीवन चलाते ।
नया नया ताजा खबर
लोगों को दे जाते ,
बच्चे बूढ़े या युवा हो
सबका ज्ञान बढ़ाते ।
चाय की चुस्की लेते बाबा
रोज अखबार पढ़ते
देश दुनिया की खबरों को
सब पर नजर रखते ।
प्रिया देवांगन "प्रियू"
गोपीबंद पारा पंडरिया
जिला -- कबीरधाम ( छ ग )
Email --priyadewangan1997@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें