नाना की पिटारी
इन्टरनेट पर छोटे बच्चों के लिए हिन्दी की, जून 2025 को प्रकाशित एकमात्र मासिक निशुल्क पत्रिका
संपादक शरद कुमार श्रीवास्तव, मेरठ उ प्र
ईमेल nanakipitari@gmail.com
सोमवार, 6 मार्च 2017
शरद कुमार श्रीवास्तव की रचना :मम्मी देखो प्यारे बादल
मम्मी देखो प्यारे बादल
मम्मी देखो प्यारे बादल
आसमान मे उडते बादल
हैं सफेद कुछ भूरे बादल
मम्मी कित्ते सारे बादल
सागर से गागर भर लाते
धरती की प्यास बुझाते
वर्षा करते नभ से थल पे
देखो कितने प्यारे बादल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें