बेटियाँ
फूलों की तरह खिलती है।
जीवन में अनेक रंग भर देती है।
खुद एहसास नहीं किया मैंने ,
पर पापा कहते है कि बेटियाँ ऐसी ही होती है।
हमारी जिंदगी की माला का सबसे प्यारा मोती हैं ,
एक नई दुनिया बसा देती है अपने आस पास ,
कहते है बेटियाँ ऐसी ही होती है।
पापा की राजकुमारी होती है। ,
पूरे परिवार को अपना बना लेती है। ,
बेटी नन्ही परी कहलाती है।
बेटों से प्यारी होती है बेटियाँ
सबकी दुलारी होती है बेटियाँ ,
दिल में घर बना लेती हैं ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें