(हाइकु)
पंचायत चुनाव
(1)
चुनाव आया
नेता टिकट पाया
खुशी मनाया ।
(2)
गाँव में जाते
सब्ज बाग दिखाते
हाथ मिलाते ।
(3)
वादा करते
आश्वासन दिलाते
लोभ दिखाते ।
(4)
हाथ जोड़ते
झुककर चलते
पैर पड़ते ।
(5)
जीता चुनाव
अब कहाँ है गाँव
चूना लगाव ।
महेन्द्र देवांगन माटी (शिक्षक)
पंडरिया (कवर्धा) छत्तीसगढ़
8602407353
mahendradewanganmati@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें