रविवार, 16 दिसंबर 2018

स्कूल का मजा : प्रिया देवांगन " प्रियू"






छोटे छोटे बच्चे को देखो।
सुबह सुबह से स्कूल है जाते।।
गरम गरम पानी में नहा के।
जल्दी से तैयार हो जाते।।



इतनी ठंडी में भी सुबह सुबह स्कूल जाते।
कोई बच्चे रो रहे हैं कोई गाना है गाते।।
किट किट दाँत कापे, सर सर हवा चले।
स्वेटर जैकेट पहन के बच्चे स्कूल को चले।।

 सुबह सुबह से रिक्शा वाला ।
घर पर आ के खड़े हो जाते।।
गुड़िया रानी जल्दी से आओ।
रिक्शा वाला रोज चिल्लाते।।
मम्मी जल्दी भर दो टिफिन डिब्बा।
चिंटू मिंटू आवाज लगाते।।

























प्रिया देवांगन " प्रियू"
पंडरिया 
जिला - कबीरधाम  (छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें