शनिवार, 6 अप्रैल 2019

मीनू के जूते : शादाब आलम




लाल रंग के प्यारे प्यारे

नन्ही मीनू के जूते

पहन उसे वह दौड़े-भागे

मस्ती में उछले-कूदे।

चलते रहने पर उसमे इक

बत्ती जलती-बुझती है

इसीलिए वह ज़रा देर भी

ना बैठे ना रूकती है।



                         शादाब आलम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें