रविवार, 6 मार्च 2022

जिंदगी : एक संघर्ष : कृष्ण कुमार वर्मा






भाग्य का हमेशा मारा था ,
पर हिम्मत कभी ना हारा था ।
खुद को इतना मैंने तराशा था ,

कि हर परिस्थितियों से लड़ा था ...
आत्मबल को मजबूत कर ,
खुद पर विश्वास बनाया ।
डरना नही प्रतिकूल तुफानो से ,
हौसलें को हथियार बनाया ...
जिंदगी कठिन डगर है पर ,
संघर्षों से इसे आसान करो ।
वक़्त के साथ आगे बढ़ना ,
लक्ष्य पर निरन्तर काम करो ...
मेहनतकश इंसान हो , बस डटे रहो ।
जिंदगी एक सफ़र है , बस चलते रहो ...
_______________
@ कृष्ण कुमार वर्मा , रायपुर 
9009091950

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें