बच्चों की ट्रेन है आई
सीटी बजाती आई
एक पीछे एक बच्चे ने
जुड़ मिल है इसे बनाई
आगे भोला इंजन है
पावर वाला इंजन है
पीछे सब डिब्बे बच्चे हैं
चीकू आशी पीहू संग है
इनिका गार्ड बनी है
ड्यूटी पर बस तनी है
गाड़ी बोली छुक छुक
मम्मी बोली रुक रुक
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें