परेशानियां सब पर आतीं
साथ समय के फुर हो जातीं
बच्चो बिल्कुल मत घबराना
यह भी सीख बड़ी दे जातीं।
मन में भय मत आने देना
सच का साथ सदा ही देना
झूठी बातें ही जीवन को
अक्सर दिशाहीन कर जातीं।
जो मुश्किल से घबरा जाता
उसके हाथ नहीं कुछ आता
सिर्फ हौसले की कड़ियाँ ही
मानव को मजबूत बनातीं।
जहां चाह है राह वहीं है
इसमें कुछ संदेह नहीं है
अंतर्मन की पावन किरणें
जीवनको जगमग कर जातीं।
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं
हर बाधा को दूर हटाएं
केवल दृढ़ता के सम्मुख ही
बाधाएं सब सीस झुकातीं।
प्यार करें, करना सिखलाऐं
साथ-साथ रहकर दिखलाएं
नाना - नानी, दादी - दादी
सीख अनोखी हमें सिखातीं।
वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद/उ,प्र,
मो0- 9719275453
दि0- 10/11/2020