विगत कल अमर शहीद भगत् सिंह का 116 वां जन्म दिन था । उनको अपनी श्रद्धांजलि मैने निम्नलिखित पंक्तियों मे दी थी । वह आप सब के साथ बाँट रहा हूँ ।
अमर शहीद भगत् सिंह
वर्ष 1907 सितंबर 27 को भारत का ऐसा लाल हुआ
शीश चढाने भारत माँ को अपने आप मिसाल हुआ
सरदार किशन सिंह ,माँ विद्यावती का प्यारा ला ल हुआ
लायलपुर के बंगा गांव का बेटा इस धरती पर कमाल हुआ
नाम भगत सिंह सपूत देश का अंग्रेजो का काल हुआ
लाला जी पर नृशंसता का बदला उसने खूब कमाल लिया
राजगुरू संग सन 28 मे सैन्डर्स का काम तमाम किया
वीर सिंह था भारत माँ की खातिर फाँसी को लगा लिया गला
22 वर्ष की उम्र में फांसी को गले लगा लिया
हंस के चढा सूली पर इक पल भी उफ न किया
श्रद्धानत्
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें