भारत मे मन्दिरों का इतिहास बहुत पुराना रहा है परन्तु दुनियाभर मे भी मन्दिरो का अस्तित्व भी पुराना रहा है जिसका प्रमाण यूनान का आर्टेमिस का मन्दिर है।
आर्टेमिस के मन्दिर जिसे डाॅयना का मन्दिर भी कहा जाता है यूनान का मन्दिर विश्व के पुराने सात अजूबों मे से एक है
यह मंदिर ग्रीक देवी आर्टेमिस के नाम से है अपोलो की कुमारी शिकारी जुड़वा ने
चन्द्रमा की देवी के रूप मे टाइटन सेलेन का स्थान कब्जा कर लिया था
इस महान मंदिर का निर्माण लिडिया के राजा क्रोएसस ने लगभग 550 ईसा पूर्व में करवाया था और 356 ईसा पूर्व में हेरोस्ट्रेटस नामक एक पागल व्यक्ति द्वारा जला दिए जाने के बाद इसका पुनर्निर्माण नहीं किया गया था।
यह मंदिर अपने 110×55 मीटर के वृहद आकार एवम अनुपम सुन्दरता के लिए भी प्रसिद्ध है ।
संकलन
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें