नाना की पिटारी
इन्टरनेट पर छोटे बच्चों के लिए हिन्दी की, जून 2025 को प्रकाशित एकमात्र मासिक निशुल्क पत्रिका
संपादक शरद कुमार श्रीवास्तव, मेरठ उ प्र
ईमेल nanakipitari@gmail.com
रविवार, 26 नवंबर 2017
शरद कुमार का बालगीत : नानी की खीर
नानी जी ने खीर बनाई
मुन्नी कटोरी लेकर आई
नानी मुझे खीर है खाना
बोली नानी रुक भी जाना
देखो खीर अभी गरम है
प्यारी खुश्बू खूब नरम है
ठाकुर को मैं भोग लगा दूँ
फिर तुमको खीर खिला दूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें