रविवार, 6 फ़रवरी 2022

बसन्त पंचमी: शरद कुमार श्रीवास्तव की रचना

 


बसन्त पंचमी त्योहार आया
बच्चो मे यह खुशियाँ लाया
चीबू भैया पहने शर्ट बसंती
माला दी की है फ्रॉक बसंती

सरस्वती पूजा संग ले आया
बसन्त पंचमी का वार आया
कालेज और स्कूलो मे आया
बच्चो मे ये उल्लास ले लाया

बच्चे तो हुलसित घूम रहे हैं
नाच थिरक और झूम रहे है
हाथ मे लिये प्रसाद के दोने
मजे मे घूमे शहर के हर कोने




शरद कुमार श्रीवास्तव 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें