ब्लॉग आर्काइव

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

चुटकुले






1 अध्यापक नये छात्र से-तुम लगातार मुस्कुरा क्यों रहे हो ?
नया छात्र- जी मेरा नाम हँसमुख  है।
रानी — अशोक तुम गोरे कैसे हो गए
अशोक- मै पहले कोयला बेचता था अब दूध बेचता हूँ।

2  अध्यापक- देशाटन से लाभ पर निबन्ध लिखो।
शिखर ने लिखा- पढाई लिखाई और स्कूल से छुट्टी मिल जाती है

3  अध्यापक — मै तुम्हें नालायक से लायक कैसे बनाऊँ।
शाश्वत- बस आप ना कहना बन्द कर दे।

4  सिपाही- ये बडे ध्यान से कौन मंजिल देख रहा था।
मुसद्दी- पाचवी मंजिल
सिपाही- निकालो पचास रुपए।
मुसद्दी ने खुशी खुशी पचास रुपए दे दिया। उन्हें खुशी इसबात की थी कि वह देख अट्ठारहवी मंजिल थे।

संकलन : शरद  कुमार  श्रीवास्तव 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें