ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 6 मई 2019

सार्थक प्रयास : कृष्ण कुमार वर्मा




जो भी करो , मन से करो
क्योंकि कोई काम नही होता छोटा या बड़ा ।
अपने मेहनतकाश प्रयासों से खुद को 
है गढ़ा ....

समर्पण रख , कड़ा संघर्ष कर इस जीवन में ,
कोई भी लक्ष्य असंभव नही , शिद्दत से 
पाने में ....

उठ खड़ा हो , आगे बढ़ , समय के साथ चल ।
उद्देश्यों को सार्थक कर , जी ले हर पल ....

ना रुको , ना थको , बस मन में उत्साह भरो
जीवन मे जो भी करो , बस मन से करो ....
---












कृष्णकुमार वर्मा
चंदखुरी फार्म , रायपुर 
9009091950


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें