ब्लॉग आर्काइव

रविवार, 26 मई 2019

रंग बिरंगी तितली रानी बालगीत : कृष्ण कुमार वर्मा




रंग बिरंगी तितली रानी ,
सबके मन को भाती हो ...
इस फूल से उस फूल तक ,
यू ही तुम इतराती हो ...


फूलों की मेरी एक बगिया है ,
कभी इधर भी पास आया करो ...
साथ मिलकर खेला करेंगे ,
आंखमिचौली खूब किया करो ...


----------------------------------------
✒ 



      कृष्ण कुमार वर्मा
      चंदखुरी फार्म , रायपुर
      9009091950
      krcverma@gmail.com
      25/05/2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें