रंग बिरंगी तितली रानी ,
सबके मन को भाती हो ...
इस फूल से उस फूल तक ,
यू ही तुम इतराती हो ...
सबके मन को भाती हो ...
इस फूल से उस फूल तक ,
यू ही तुम इतराती हो ...
फूलों की मेरी एक बगिया है ,
कभी इधर भी पास आया करो ...
साथ मिलकर खेला करेंगे ,
आंखमिचौली खूब किया करो ...
कभी इधर भी पास आया करो ...
साथ मिलकर खेला करेंगे ,
आंखमिचौली खूब किया करो ...
------------------------------ ----------
✒
✒
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें