ब्लॉग आर्काइव

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

चुटकुले शरद कुमार श्रीवास्तव

 


1. टीचर : — अकबर ने कब शासन की डोर संभाली
छात्र :- नहीं मालूम
टीचर :- बोर्ड पर लिखा पढ़ कर भी नहीं बता सकते हो
छात्र:- मै समझा था कि यह अकबर का मोबाइल नम्बर है।

2. पिता : — आओ होम वर्क करा दें
पुत्र :- जी घन्यवाद , गलत होमवर्क तो मै खुद भी कर सकता हूँ।

3. ग्राहक :- ये नीबू कैसे दिये
दुकानदार:- हवाइजहाज से नीचे उतरो ये नीबू नहीं संतरे हैं।

4. पथिक :- भाई यह सड़क कहाँ जाती है
रामू :- जी कहीं नहीं जाती है . सालों से यहीं पड़ी हुई है।

5. परेश बिजली के तार से चिपका चीख रहा था हाय करेन्ट लग गया है बहुत दर्द हो रहा है. हाय बहुत जल्दी मै मर जाऊँगा
रमेश ने जब उसे अखबार की कटिंग दिखाई किआज सुबह से पावर कट है तब परेश का चीखना खत्म हुआ ।

शरद कुमार श्रीवास्तव 
🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें